म्यूचुअल फंड में निवेशित रहने की न्यूनतम और अधिकतम अवधि क्या है?

म्यूच्यूअल फंड्स में निवेशित रहने की न्यूनतम और अधिकतम अवधि क्या है?

म्यूचुअल फंड सही है?

सबसे न्यूनतम अवधि एक दिन की और अधिकतम अवधि ‘लगातार’ है|

न्यूनतम अवधि को समझना आसान है जैसे इकाइयों का एक ख़ास NAV पर आवंटन हो जाने पर उसे दूसरे ही दिन उस दिन के NAV पर छुडा लिया जाए| तथापि, अधिकतम अवधि का ‘लगातार’ स्वरुप क्या है? भारत में खुले सिरे वाली योजनायें हैं प्रतिदिन के NAV पर चलती और ये विगत २० वर्षों से अस्तित्व में हैं| ऐसे निवेशक भी मौजूद हैं जो इस पूरी लम्बी अवधि के दौरान निवेशित रहे हैं! जब तक स्कीमें NAV पर आधारित क्रय-विक्रय का प्रस्ताव लिए परिचालित हैं, निवेशक निवेशित रहने का चुनाव कर सकता है| खुले सिरे वाली योजनायें तब तक जारी रहती हैं जब तक फंड गृह उन्हें ट्रस्टियों से उचित स्वीकृति मिलने के बाद खारिज नहीं कर देते|

292
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ