टारगेट मैच्योरिटी फंड्स एफ़एमपी(FMP) से अलग कैसे होते हैं?

टार्गेट मैच्योरिटी फंड्स FMP से कैसे अलग होते हैं? zoom-icon

म्यूचुअल फंड सही है?

डेट म्यूचुअल फंड के निवेशक दो प्राथमिक जोखिमों की स्थिति का सामना करते हैं, ब्याज दर का जोखिम और क्रेडिट जोखिम| जबकि लंबी अवधि के G-Secs क्रेडिट जोखिम को अच्छी तरह से संबोधित करते हैं, उनमे उच्च ब्याज दर का जोखिम होता है| दूसरी ओर, छोटी अवधि के फंड्स या लिक्विड फंड्स ब्याज दर के जोखिम का बेहतर प्रबंधन प्रस्तुत करते हैं लेकिन क्रेडिट गुणवत्ता की समस्या का सामना करते हैं|

FMP और टार्गेट मैच्योरिटी फंड्स की निश्चित मैच्योरिटी अवधि होती है और इसलिए खरीदनें और कायम रखने की रणनीति के माध्यम से ब्याज दर के जोखिम का प्रबंधन करने के लिए बेहतर स्थिति में होते हैं| हालांकि, कुछ मायनों में टार्गेट मैच्योरिटी फंड्स FMP से ज़्यादा फ़ायदेमंद हैं| ब्याज दर के जोखिम को दूर करने के अलावा, वे भी FMP की तुलना में क्रेडिट जोखिम को प्रबंधित करने के लिए बेहतर स्थिति में होते हैं क्योंकि उनके पोर्टफोलियो में G-secs, राज्य विकास ऋण और AAA-रेटिड PSU बॉन्ड्स होते हैं|

FMP क्लोज़ एंडेड फंड्स होते हैं और भले ही वे एक्सचेंज पर लिस्ट किए जाते हैं, वे लेन-देन की कम संख्या के कारण वे अधिक नकदी प्रदान नहीं करते| टार्गेट मैच्योरिटी बॉन्ड फंड्स ओपन-एंडेड होते हैं और इसलिए बेहतर नकदी प्रस्तुत करते हैं| टार्गेट मैच्योरिटी फंड्स तीन अलग-अलग स्वरूपों में भी उपलब्ध हैं, यानि, वे टार्गेट मैच्योरिटी बॉन्ड इंडेक्स फंड्स और टार्गेट मैच्योरिटी बॉन्ड ETF के रूप में भी उपलब्ध हैं| इसलिए, फंड की संरचना के संदर्भ में टार्गेट मैच्योरिटी फंड्स निवेशकों को ज़्यादा विकल्प पेश करते हैं।

निष्क्रिय स्वरूप होने के कारण, FMP, जहाँ फंड मैनेजर को पोर्टफोलियो बनाना होता है, की तुलना में टार्गेट मैच्योरिटी फंड्स में कम एक्सपेंस रेशो होती है| टार्गेट मैच्योरिटी फंड्स 3-10 साल तक की मैच्योरिटी अवधि के संदर्भ में ज़्यादा विकल्प भी पेश करते हैं जबकि आम तौर पर FMP 1-3 साल की सीमा में होते हैं| इसलिए हो सकता है लक्ष्य के लिए ज़्यादा लंबी अवधि वाले निवेशकों के लिए FMP सही न हों।

एक पहलू में FMP टार्गेट मैच्योरिटी फंड्स से बेहतर हैं क्योंकि वे क्लोज़ एंडेड होते हैं| जबकि यह नकदी को सीमित करता है, यह गंभीर निवेशकों को फंड के मैच्योर होने तक निवेश में बने रहने के लिए मजबूर भी करता है और इसलिए ब्याज दर के जोखिम से उन्हें बचाता है| चूँकि टार्गेट मैच्योरिटी फंड्स ओपन-एंडेड होते हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि खुद पक्के तौर पर मैच्योरिटी की तारीख़ तक निवेश में बने रहने के इरादे के बिना आपको उनमें निवेश करना चाहिए| यदि आप ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो यील्ड में लॉक-इन करने और ब्याज दर जोखिम संरक्षण का पूरा आधार ख़त्म हो जाएगा। इसलिए टार्गेट मैच्योरिटी फंड्स केवल उन निवेशकों के लिए सही हैं जो फंड की मैच्योरिटी की तारीख़ तक निवेश में बने रह सकते हैं और उनकी पूरी लक्ष्य अवधि फंड की मैच्योरिटी की तारीख़ से मेल खाती है।

292
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ