निवेशक का रिस्क प्रोफाइल और उपयुक्त म्यूचुअल फंड्स योजनाएं

निवेशक का रिस्क प्रोफाइल और उपयुक्त म्यूचुअल फंड्स योजनाएं zoom-icon

म्यूचुअल फंड सही है?

जब निवेश की बात आती है, तो लोगों के फाइनेंशियल गोल और रिस्क लेने की क्षमताएं अलग-अलग होती हैं। आपके निवेश का चुनाव आपके दीर्घकालिक और अल्पकालिक लक्ष्यों पर निर्भर करता है। ये फ़ैक्टर्स आपके निवेश विकल्पों और नज़रिए को बहुत ज़्यादा प्रभावित करते हैं। रिस्क-ओ-मीटर एक टूल की तरह काम करता है, जो उपयुक्त योजना चुनने में मदद करता है।

नए रिस्क-ओ-मीटर को समझना

रिस्क-ओ-मीटर का रिस्क ग्रेडिंग अप्रोच ही इसका नया पहलू है। पिछले रिस्क-ओ-मीटर के विपरीत, जो सिर्फ़ अलग-अलग रिस्क ग्रेड्स के साथ फंड की कैटेगरियों को जोड़ता था, नया रिस्क-ओ-मीटर फंड के अंदर मौजूद खास असेट्स से अपनी रिस्क का मूल्यांकन करता है। इसका मतलब है कि किसी खास फंड योजना को दिया गया रिस्क ग्रेड, उस योजना के मुख्य एसेट और उनकी सघनता/ कंसंट्रेशन पर निर्भर करता है। यह बदलाव रिस्क के इवैल्यूएशन/मूल्यांकन को वास्तवकिता के करीब ले आता है, क्योंकि यह फंड के एसेट से जुड़ीअसली रिस्क पर विचार करता है।

एक उपयुक्त म्यूचुअल फंड योजना को चुनना

आपके निवेश के लक्ष्य, रिस्क उठाने की क्षमता और समय-सीमा के साथ, रिस्क-ओ-मीटर की रीडिंग्स उन निवेशों का पता लगाती हैं, जो आपके क्राइटेरिया/मानदंडों से बहुत अच्छी तरह से मेल खाते हैं।

उदाहरण के लिए, ओवरनाइट और आर्बिट्राज फंड्स जैसे लो रिस्क वाले म्यूचुअल फंड्स उन निवेशकों के लिए उपयुक्त/सही हो सकते हैं, जो कम अवधि में न्यूनतम रिस्क के साथ पूंजी को संरक्षित करने को प्राथमिकता देते हों।

दूसरी ओर, वो निवेशक, जो लम्बी अवधि में अधिकतम रिटर्न्स चाहते हैं, भले ही इसके लिए उन्हें अपनी पूंजी को जोखिम में डालना पड़े, उन म्यूचुअल फंड्स योजनाओं के साथ अच्छे से तालमेल बैठा पाते हैं, जो 'वेरी हाई' रिस्क कैटेगरी में आती हैं।

ज़्यादा जानकारी के लिए, बाईं ओर दी गई टेबल देखें।

परन्तु, मुख्य बात यह नहीं है कि किसी निवेश का चुनाव केवल उसकी रिस्क कैटेगरी के आधार पर किया जाए। इसके बजाय, हर कैटेगरी में मौजूद खास योजनाओं का गहराई से और सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करना भी बेहद ज़रूरी है। याद रखें, समान रिस्क कैटेगरी वाले सभी फंड्स एक जैसे नहीं होते हैं। उनकी अलग-अलग रणनीतियाँ, होल्डिंग्स और संभावित रिटर्न्स हो सकते हैं। इसलिए, सलाह दी जाती है कि अच्छे से जाँच-परख करके ऐसी निवेश योजना चुनें, जो आपके वित्तीय लक्ष्यों और रिस्क लेने की क्षमता के साथ अच्छे से मेल खाती हो। अगर मदद चाहिए हो, तो किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से निसंकोच मदद लें।

Disclaimer

म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।

मैं निवेश के लिए तैयार हूँ