आर्थिक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए क्या सुरक्षित निवेश काफी नहीं हैं?

आर्थिक लक्ष्यों की पूर्ती के लिए क्या सुरक्षित निवेश काफी नहीं हैं? zoom-icon

म्यूचुअल फंड सही है?

कुछ तथ्य हमेशा ज़हन में रख लेने चाहिए, मसलन, रोज़मर्रा के खर्चे और विविध आर्थिक लक्ष्यो की लागत एक अवधि के बाद बढ़ जाती है| अगर मुद्रास्फीति ६% सालाना है, आपके लक्ष्य की लागत १२ वर्षों में करीबन दुगनी हो जायेगी| वहीं, मुद्रास्फीति गर ७% है, लागत कमोबेश दस साल में दुगनी होगी|

अब जब मुद्रास्फीति ७% पर है और आप अपने मुख्य राशि की पूर्ण सुरक्षा चाहते हैं, आप उन जगहों पर निवेश करेंगे जो मुद्रास्फीति के बड़े करीब का प्रतिफल प्रदान करते हैं| अपने निवेश प्रतिफल पर कर को समायोजित करे, आपके कर के बाद के निवेश प्रतिफल मुद्रास्फीति से कम होंगे|

आइये, कुछ सरल अंकों को देखें;
अगर मुद्रास्फीति ७% सालाना है, और आप १०० रुपये में आज कुछ खरीदते हैं, आपको वही वस्तु खरीदने के लिए आगामी साल १०७ रूपए देने होंगे| एक और साल बाद, उसी वस्तु की कीमत ११४.४९ रूपए होगी, अगर मुद्रास्फीति उसी स्तर पर कायम रही|

इन्ही हालात में, अगर आपने एक सुरक्षित जगह अपने बचत को रखा जहां कर अदायगी के बाद ६% आपका प्रतिफल सुनिश्चित रहा, आपका १०० रूपया बढ़कर १०६ होगा जो आपके उपरोक्त बताये आवश्यकता से १ रूपए कम है| दो साल बाद, यह बढ़कर रूपए ११२.३६ होगी जो उस वस्तु के दाम से कम है जो खरीदनी है| बाई तरफ की तालिका निवेश के अनुमानिक मूल्यांकन को उजागर करता है, लक्ष्य की लागत और एक समयांतराल में आये उनके बीच के अंतर को दर्शाता है|

इस प्रकार, ये महत्वपूर्ण है कि आप सिर्फ बचत ही नहीं, निवेश भी करें|

295
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ