कोई म्यूचुअल फंड के परफ़ोर्मेंस को कैसे ट्रैक कर सकता है?

कोई म्यूचुअल फंड के परफ़ोर्मेंस को कैसे ट्रैक कर सकता है? zoom-icon

म्यूचुअल फंड सही है?

आजके डिजिटल और सूचना युग में, निवेश पोर्टफोलियो के प्रदर्शन पर निगरानी रखना अपेक्षाकृत आसान हो गया है| हालांकि आपकी वित्तीय यात्रा में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स या निवेश सलाहकार जैसे फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की जगह कोई नहीं ले सकता है, फिर भी निवेशकों के लिए सबसे अच्छा यह है कि वे खुद अपने निवेश के बारे में थोड़ी जानकारी रखें। चिंता न करें, आपको विस्तृत स्प्रेडशीट और रेखांकनों के दिमागी कसरतों के साथ जूझने नहीं बैठना होगा|

जिस किसी ने भी मध्यस्थों या सलाहकार के ज़रिये निवेश किया है, स्कीम और पोर्टफोलियो प्रदर्शन पर निगरानी रखने वाले समीक्षा और अवगत कराने वाले विवरण पत्र उन्हें प्रायः मिलते रहते हैं| इन विवरण पत्रों के अनुपस्थिति में भी, ऐसे कई वेबसाइट्स और मोबाइल एप्स हैं जो स्कीम प्रदर्शन पर नज़र रखते हैं| ऐसे कुछ साइट्स को किसी विशेष पोर्टफोलियो पर निगरानी रखने के लिए, उस रुचि अनुसार (कस्टमाइज) बनाया जा सकता है| लोकप्रिय बिजनेस समाचार पत्र भी नियमित म्यूच्यूअल फंड्स पर अपनी समीक्षा और राय देते रहते हैं|

इसके अतिरिक्त, फंड तथ्य पत्रक की मदद से भी आप अपने निवेशों पर नज़र रख सकते हैं|

ये एक एक पृष्ठ वाला बुनियादी दस्तावेज़ है जो म्यूच्यूअल फंड स्कीम का अवलोकन  प्रस्तुत करता है जिसका विशेष बल स्कीम प्रदर्शन और पोर्टफोलियो की घोषणा है और यह  हर म्यूच्यूअल फंड द्वारा मासिक प्रकाशित होती है| ये एक रिपोर्ट कार्ड की तरह है जो स्कीम के स्वास्थ्य की जानकारी देता है|

बाई तरफ की सूचना आलेखी, आपको एक तथ्य पत्रक में क्या समावेश होता है, दर्शा रही है|

295
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ