मनी मार्केट फ़ंड क्या है?

मनी मार्केट फ़ंड क्या है? zoom-icon

म्यूचुअल फंड सही है?

मनी मार्केट फ़ंड्स, म्युचुअल फ़ंड्स का एक ऐसा प्रकार है, जो मुख्य तौर पर उन मनी मार्केट उपकरणों में निवेश करता है, जिनकी परिपक्वता (मेच्योरिटी) 1 वर्ष या उससे कम है। मनी मार्केट का तात्पर्य उस वित्तीय बाज़ार से है, जो बहुत ही अल्पावधिक निश्चित आय उपकरणों में व्यापार करते हैं। मनी मार्केट के विशिष्ट प्रतिभागी, बैंक, संस्थागत निवेशक, कॉर्पोरेशन, अन्य वित्तीय संस्थाएं, इत्यादि होते हैं। 

मनी मार्केट फ़ंड की कुछ मुख्य विशेषताएं होती है जैसे कि अल्पावधिक निवेश, अत्याधिक तरलता, कम ब्याज दरें, एवं अपेक्षकृत कम रिटर्न्स। 

चूँकि मनी मार्केट फ़ंड्स उन सिक्योरिटीज़ में निवेश करते हैं जिनकी अवधि 1 वर्ष या उससे कम की होती है, इसीलिए बेहतर रिटर्न्स प्रदान करने एवं जोखिम को नियंत्रित रखने के लिए ये अपनी अवधि में बदलाव करते रहते हैं। 

इसके अतिरिक्त, ये फ़ंड्स किसी अन्य फ़ंड्स की तरह ही कार्य करते हैं, परन्तु इनकी संरचना इस तरह से की गई है कि यदि फ़ंड प्रबंधक चाहे तो लेंडिंग की अवधि के समायोजन के माध्यम से अपनी जोखिमों को नियंत्रण में रख कर, अधिक रिटर्न्स उत्पन्न कर सकता है। 

एक मनी मार्केट फ़ंड की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

उनकी परिपक्वता, अल्पावधिक होती है: मनी मार्केट फ़ंड्स, फ़ंड की कैटेगरी के आधार पर एक दिन से एक वर्ष तक के हो सकते हैं।

उनकी ब्याज दरें कम होती हैं: निश्चित आय सिक्योरिटीज़ की ब्याज दर सम्बन्धी संवेदनशीलता, प्रत्यक्ष रूप से उनकी परिपक्वता अवधि से जुड़ी हुई होती है। जितनी लम्बी इनकी मेच्योरिटी होगी, उतनी ही अधिक ब्याज दर होगी, एवं इसके विपरीत।

ये अत्यधिक लिक्विड/तरल होते हैं: ये अत्याधिक लिक्विडिटी प्रदान करते हैं, क्योंकि ये लिक्विड/तरल एवं सुरक्षित डेट आधारित एसेट्स में निवेश करते हैं।

कम रिटर्न्स: मैच्योरिटी जितनी लम्बी होगी, निश्चित आय सिक्योरिटीज़ पर रिटर्न्स उतने ही अधिक होंगे। वहीं मैच्योरिटी जितनी छोटी होगी, निश्चित आय सिक्योरिटीज़ पर रिटर्न्स उतने ही कम होंगे। क्योंकि मनी मार्केट फ़ंड्स, एनसीडीज़ (नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर), जी-बॉन्ड्स, इत्यादि की तुलना में अल्पावधिक होते हैं, इसीलिए इनके रिटर्न्स भी दीर्घकालिक सिक्योरिटीज़ की तुलना में कम होते हैं.

अन्य निवेश विकल्पों की तरह, मनी मार्केट फ़ंड्स के भी फायदे एवं नुकसान होते हैं एवं इनमें निवेश करने से पहले ध्यानपूर्वक विचार कर लेना चाहिए, और, मनी मार्केट फ़ंड्स, दीर्घकालिक निवेशों के लिए उपयुक्त नहीं है, परन्तु ये उन व्यक्तियों के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प है, जो सिर्फ अल्पावधि के लिए ही निवेश करना चाहते हैं। 

अस्वीकरण

म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।

285
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ