"म्यूचुअल फंड्स सही है" AMFI की एक इन्वेस्टर एजुकेशन पहल है, जिसका मकसद लोगों को फाइनेंशियल प्लानिंग की समझ देना और म्यूचुअल फंड्स के फायदे बताना है। हमारा लक्ष्य है कि सभी क्षेत्रों के लोगों को ये समझें कि कैसे SIP के ज़रिए म्यूचुअल फंड्स में थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्ट करके समय के साथ एक बड़ी संपत्ति बनाई जा सकती है।
MFSH कैंपेन ने सरल, लेकिन स्पष्ट संदेशों में कई भाषाओं में उपलब्ध विज्ञापनों, डिजिटल वीडियो और वेबसाइट के माध्यम से म्यूचुअल फंड्स से जुड़ी गलतफहमियों को दूर किया है। इससे म्यूचुअल फंड्स में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है और इंडस्ट्री को नए इन्वेस्टर्स और निवेश दोनों में बढ़त मिली है।
‘म्यूचुअल फंड्स सही है’ के बारे में
"‘म्यूचुअल फंड्स सही है’ को मार्च 2017 में लॉन्च किया गया था। इसे AMFI ने SEBI के मार्गदर्शन में एक इन्वेस्टर एजुकेशन इनिशिएटिव के तौर पर शुरू किया, ताकि म्यूचुअल फंड्स को समझना आसान बनाया जा सके। इस मैसेज को पूरे देश में फैलाने के लिए हम टीवी, डिजिटल, रेडियो, प्रिंट, आउटडोर और सिनेमा जैसे कई मीडिया चैनल्स का इस्तेमाल करते हैं – वो भी कई भाषाओं में।"
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के बारे में
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को प्रोफेशनल, हेल्दी और एथिकल तरीके से आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। इसका मकसद है कि इंडस्ट्री के हर हिस्से में बेहतर स्टैंडर्ड्स बनाए रखें और म्यूचुअल फंड्स और उनके यूनिट होल्डर्स के हितों की सुरक्षा और तरक्की सुनिश्चित करें।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) भारत में सभी म्यूचुअल फंड्स की एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) की एक गैर-लाभकारी इंडस्ट्री संस्था है, जो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ रजिस्टर्ड हैं। AMFI की स्थापना 22 अगस्त 1995 को एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में की गई थी।
‘म्यूचुअल फंड्स सही है’ कैंपेन, जो 2017 में SEBI के मार्गदर्शन में AMFI द्वारा शुरू किया गया था, एक देशव्यापी इन्वेस्टर अवेयरनेस इनिशिएटिव है। इसका मकसद है लोगों को म्यूचुअल फंड्स के बारे में जागरूक करना और उन्हें एक अलग असेट क्लास के रूप में समझाकर लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएट करने के लिए प्रेरित करना।
AMFI और इसके इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम्स के बारे में और जानिए: www.amfiindia.com
हमारा लक्ष्य
हमारा लक्ष्य है म्यूचुअल फंड्स की दुनिया को आसान बनाना, ताकि लोग सोच-समझकर फैसले लें और अपने फाइनेंशियल गोल्स की ओर छोटे-छोटे कदम बढ़ा सकें।


