ऐम्फि (AMFI)

भारतीय म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (ऐम्फि), म्यूचुअल फंड और इनकी यूनिटों के धारकों के हितों की रक्षा करने वा उनको बढ़ावा देने की दृष्टि से भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग को पेशेवर, स्वस्थ और नैतिक आधारों पर विकसित करने और सभी क्षेत्रों में मानकों को बनाए रखने व बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

सभी पंजीकृत एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के भारत में SEBI पंजीकृत म्यूचुअल फंड की एसोसिएशन ऐम्फि  को 22 अगस्त 1995 को एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में निगमित किया गया था। अभी तक सेबी के साथ पंजीकृत सभी 42 एसेट मैनेजमेंट कंपनियां, इसकी सदस्य हैं।

अधिक जानकारी के लिए : www.amfiindia.com पर जाएं