क्या डेट फंड्स फिक्सड डिपॉज़िट्स की तरह होते हैं?

Video

म्यूचुअल फंड सही है?

जब आप अपनी रकम को बैंक में फिक्सड डिपॉज़ि‍ट (FD) में जमा करते हैं, तो बदले में बैंक एक निश्चित ब्याज का भुगतान करने का वादा करता है। यहाँ आप बैंक को रकम उधार देते हैं और बैंक आपकी रकम का कर्जदार होने के कारण, आपको एक निश्चित मियादी ब्याज देता है। डेट फंड्स डेट सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं जैसे सरकारी बॉन्ड्स, कंपनी बॉन्ड्स, मनी मार्केट सिक्योरिटीज़. बॉन्ड्स कॉर्पोरेट्स द्वारा जारी की जाती हैं जैसे बिजली कंपनियाँ, बैंक, होम फाइनैंस कंपनियाँ और सरकार। ये बॉन्ड जारीकर्ता अपने निवेशकों (जो उनके बॉन्ड्स खरीदते हैं) को बॉन्ड्स में निवेश की गई उनकी रकम के बदले में मियादी ब्याज का भुगतान करने का वादा करते हैं। 

बॉन्ड जारीकर्ता, हमारे FD वाले उदाहरण में बैंक (उधारकर्ता) की तरह होते हैं, जो निवेशकों से रकम उधार लेते हैं और मियादी ब्याज का भुगतान करने का वादा करते हैं। जबकि आप बैंक FD में निवेशक होते हैं, डेट फंड्स इन बॉन्ड्स में निवेशक होते हैं। जैसे आपको FD में ब्याज मिलता है, डेट फंड्स अपने बॉन्ड्स पोटफोलियो से मियादी ब्याज कमाते हैं। FD में आश्वस्त ब्याज के विपरीत, इन बॉनड्स से डेट फंड्स को होने वाले मियादी ब्याज के भुगतान, किसी भी गारंटी के बिना, निश्चित या परिवर्तनीय हो सकते हैं। जब वे अपने पोर्टफोलियो से बॉन्ड्स बेचते हैं, तो उन्हें उनकी मूल रकम वापस मिल जाती है। जब आप किसी डेट फंड्समें निवेश करते हैं, तो आप अप्रत्यक्ष रूप से उसके बॉन्ड पोर्टफोलियो में निवेश करते हैं, जिससे जोखिम विभिन्न बॉन्ड जारीकर्ताओं में विभाजित हो जाता है। इस प्रकार के जोखिम विविधीकरण से आपको लाभ होता है।

397
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ