यदि मैं समय से पहले पैसे विड्रॉ कर लूँ तो क्या पेनल्टी लगेगी?

यदि मैं समय से पहले निकासी करुं तो क्या दंड लगेगा?

म्यूचुअल फंड सही है?

प्रत्येक ओपन एंडेड योजना लगभग पूरी स्वतंत्रता के साथ तरलता का प्रस्ताव करती है, अर्थात रिडम्पशन के लिए समय या राशि पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है। हालांकि, कुछ योजनाएं समय से पहले निकासी भार हो सकता है।

उदाहरण के लिए, किसी योजना में 1 वर्ष से पहले मोचन पर 1% प्रतिशत का निकासी भार हो सकता है। इसका अर्थ है कि यदि किसी निवेशक ने 01 अप्रैल 2016 को निवेश किया है तो 31 मार्च 2017 को या उससे पहले रिडीम कराने पर NAV पर 1% का निकासी लोड देय होगा। यदि कोई निवेशक 01 फरवरी 2017 को ₹200 की एनएवी पर मोचन करता है तो ₹2 की कटौती होगी और ₹198 प्रति यूनिट का भुगतान निवेशक को किया जाएगा।

निकासी लोड पर सभी जानकारी आमतौर पर प्रासंगिक योजना संबंधी दस्तावेजों में बताई जाती है। उदाहरण के लिए, फंड फैक्ट शीट या मुख्य जानकारी मेमोरेंडम में ऐसी जानकारी दी होगी।

296
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ