क्या म्यूच्यूअल फंड्स पासबुक जारी करते हैं?

क्या म्यूच्यूअल फंड्स पासबुक जारी करते हैं?

म्यूचुअल फंड सही है?

कुछ छोटी बचत योजनायें और बैंक जहां पासबुक जारी करते हैं, वहीं म्यूच्यूअल फंड्स पासबुक की जगह खाता विवरण जारी करते हैं, पासबुक का मुख्य उद्देश्य बैंक के तमाम लेन-देन की गतिविधियों पर नज़र रखना है: जमा, निकासी, ब्याज जमा इत्यादि, वहीं म्यूच्यूअल फंड्स योजनाओं में भी मिलते–जुलते लेन-देन हो सकते हैं: खरीदी, राशि की वापसी, स्विच (बदली) लाभांश का पुनर्निवेश आदि|

म्यूच्यूअल फंड में यह लेन-देन खाता विवरण में दर्ज होते हैं|

योजना में निवेश की जब पहली किश्त जमा होती है, खाता विवरण जारी कर दिया जाता है| खाता विवरण में सारे प्रासंगिक विवरण का ब्यौरा: निवेशक का नाम, पता, संयुक्त होल्डिंग (पट्टे) का विवरण, निवेशित पूँजी की रकम, NAV का ब्यौरा, आवंटित इकाइयां शामिल हैं|

नवीनतम विवरण की जानकारी निवेशक को मेल द्वारा सूचित की जाती है| आजके डिजिटल (अंकीय) दौर में, बहुत सारे निवेशक इ – विवरण की मांग करते हैं, जिसे पाने, पढने और सहेजकर रखने में सहूलियत ज्यादा है|

निवेशक किसी भी वक़्त संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (AMC याने एसेट मैनेजमेंट कंपनी) या उनके रजिस्ट्रार से संपर्क साध प्रतिलिपि की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं| इस तरह, योजना का खाता विवरण एक पासबुक की ही भूमिका निभाता है|

292
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ