पांच वर्षीय अवधि के लिए बेहतरीन म्यूचुअल योजनाएं कौन सी हैं?

पांच वर्षीय अवधि के लिए उत्तम म्यूच्यूअल फंड योजनायें कौन सी हैं? zoom-icon

म्यूचुअल फंड सही है?

ये सर्वप्रथम जान लिया जाए, उपरोक्त प्रश्न का सटीक उत्तर क्या होगा|
निवेशकों के साथ पारस्परिक विचार–विमर्श के बाद हमने ये अनुभव किया कि ज़्यादातर मामलों में, एक दबी-छुपी अनभिव्यक्त ज़रुरत है ये मालूम करने की कि एक निश्चित अवधि में, किस योजना के अंतर्गत किया गया निवेश सर्वाधिक लाभदायक सिद्ध होगा|
हकीकत में एक निवेशक के लिए भी ये पूर्वानुमान लगाना कठिन है कि वह कितनी अवधि के लिए निवेशित रहना चाहता है|
ये अनुमान लगाना भी लगभग नामुमकिन सा है कि बाज़ार का रवैय्या कैसा होगा, कौन सी योजना या कौन सा मैनेजर एक कथित अवधि के दौरान सर्वाधिक आर्थिक लाभ दे पायेगा|

एक स्थिति में जो सही है वो दूसरी स्थिति में नहीं भी हो सकती है| उदाहरण स्वरुप आपके शीतकालीन वस्त्र गर्मी में बिलकुल अनुपयुक्त होंगे| इसी प्रकार, एक बढ़ते बच्चे के लिए केला अच्छा हो सकता है पर उसके मधुमेह से पीड़ित पिता के लिए सरासर हानिकारक होगा|
इतिहास तमाम उदाहरणों से भरा है, कितने विज्ञ-विशेषज्ञ भविष्य को सही आंकने में असमर्थ साबित हुए| इसलिए, पिछले प्रदर्शनों से प्रभावित हुए बिना हमें चाहिए कि एक ऐसी योजना पर तवज्जो दें जो हमारे अनोखे वर्तमान स्थिति के साथ हमारे भविष्य की ज़रूरतों पर भी खरा उतरे|

292
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ