म्यूचुअल फंड्स में मेरे निवेश के प्रमाण स्वरुप कौन से दस्तावेज़ मुहैया कराए जाते हैं?

म्यूच्यूअल फंड्स में मेरे निवेश के प्रमाण स्वरुप कौन से दस्तावेज़ मुहैय्या कराये जाते हैं? zoom-icon

म्यूचुअल फंड सही है?

एक बार म्यूच्यूअल फंड योजना में निवेश के पश्चात् सारे विवरण जैसे लेन-देन की तिथि, निवेशित राशि, यूनिट / इकाइयों का खरीद मूल्य और कितने यूनिट्स / इकाई आपको आवंटित हुए, आपको खाता विवरण द्वारा प्राप्त हो जाता है|


आप एक ही अकाउंट/खाते से विविध लेन-देन कर सकते हैं और आपका खाता विवरण आपको इसकी जानकारी देता रहेगा| एक प्रारूपिक खाता विवरण आपके आखिर के कुछ लेन–देन की सूची (दस के लगभग) और यथा विनिमय विवरण - खरीदी या रिडेम्पशन(राशि वापसी); संभावित लाभांश और अन्य गैरवानिज्यिक विनिमय ब्यौरे का भी समावेश करेगा| खाता विवरण आपके हाल के यूनिट्स/इकाइयों की शेष गणना, हाल की तारीख का NAV(नेट एसेट वैल्यू)और आपके निवेश का वर्तमान मूल्य, इन सबसे अवगत कराएगा|


एक खाता विवरण के खोने पर आप बिना झंझट दूसरा पा सकते हैं| खाता विवरण का खोना आपके भविष्य के विनिमय पर कोई असर नहीं डालता, जिनमें अपने खाते से धन निकालना भी शामिल है|

 

292
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ