अगर मैंने अच्छी खासी बचत करके रखी है तो मुझे रिटायरमेंट प्लान करने की ज़रूरत क्यों है?

अगर मैंने अच्छी खासी बचत करके रखी है तो मुझे रिटायरमेंट प्लान करने की ज़रूरत क्यों है?

म्यूचुअल फंड सही है?

अभी आपकी वर्तमान उम्र या फिनेंशिअल हालत चाहे जो भी हो, कल क्या होगा कहा नहीं जा सकता। जब आपको कल का ही नहीं पता, तो आप कैसे यक़ीन से कह सकते हैं कि जो आपने रिटायरमेंट के लिए बचा कर रखा है वो आपके आखिरी दिन तक रहेगा ही? ज़िंदगी जीने की उम्मीद और मेडिकल कॉस्ट दोनों ही बढ़ते जा रहे हैं और आपको नहीं पता कि आपके रिटायरमेंट का दौर 10 साल चलेगा या 30 साल।

किसी भी फिनेंशिअल प्लान के सफल होने के लिए, समय अवधि का पता होना बेहद ज़रूरी है, लेकिन इस मामले में, समय सीमा तय नहीं है। इसलिए, अपने रिटायरमेंट की राशि में ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ना सबसे अच्छा होता है। लेकिन जब फिनेंशिअल गोल्स पूरा करना ही मुश्किल हो रहा है तो ज़्यादा राशि कैसे जोड़ें? आप अपनी सेविंग्स को किसी ऐसी चीज़ में निवेश करके अपनी रिटायर्ड ज़िंदगी के लिए बचत कर सकते हैं जिसमें लंबी अवधि में महंगाई को मात देने और बड़ी राशि बनाने की क्षमता हो, जैसे कि म्युचुअल फंड्स। एक सरप्लस रिटायरमेंट फंड आपको अनपेक्षित झटकों से बचाता है, भले ही यह मेडिकल इमरजेंसी हो या कोई अनचाही घटना।

साथ ही साथ, आप थोड़े पैसे भी खर्च कर सकते हैं जैसे कभी-कभी अपने बच्चों या नाती-पोतों पर प्यार लुटाने के लिए उन्हें गिफ्ट देना, अक्सर अपने परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए सफर करना, खुद की ख़ातिरदारी करना। अगर आप रिटायरमेंट के साथ रोमांस करना चाहते हैं तो आप कितनी भी बचत कर लें वो कभी काफ़ी नहीं होती।

292
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ