गोल्ड फंड में क्यों निवेश करें जब गोल्ड में निवेश कर सकते हैं तो?

गोल्ड फंड में क्यों निवेश करें जब गोल्ड में निवेश कर सकते हैं? zoom-icon

म्यूचुअल फंड सही है?

गोल्ड ETF वह एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है जो घरेलु भौतिक गोल्ड (स्वर्ण) के मूल्य पर निगरानी रखती है| ये निष्क्रिय निवेश उपकरण हैं जो स्वर्ण के मूल्यों पर आधारित हैं और गोल्ड बुलियन में निवेश करते हैं| भारत में, स्वर्ण आम तौर पर आभूषणों के रूप में धरण किये जाते हैं, जिसका एक बनायी और अपव्यय कारक होता है (बिल मूल्य के १०% से भी ज्यादा) गोल्ड फंड में निवेश में इन कारकों का अस्तित्व नहीं होता|

गोल्ड ETF खरीदने का यह तात्पर्य है कि आप इलेक्ट्रॉनिक अभिरूप में इसे खरीद रहे हैं| आप ठीक वैसे ही गोल्ड ETF खरीद और बेच सकते हैं जैसा आप स्टॉक कारोबार में करते हैं| जब आप गोल्ड ETF छुडाते हैं, आपको स्वर्ण भौतिक रूप में नहीं मिलता, उसके समतुल्य आपको राशि प्राप्त हो जाती है| गोल्ड ETF का कारोबार डीमटेरियलाइस्ड अकाउंट (Demat) और ब्रोकर के ज़रिये होता है, जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से गोल्ड में निवेश का एक बहुत ही आसान मार्ग है|

प्रत्यक्ष स्वर्ण मूल्य निर्धारण के कारण, गोल्ड ETF धरण में सम्पूर्ण पारदर्शिता रहती है| इसके साथ ही, इसके अनोखे ढाँचे और सृजन तंत्र के चलते, भौतिक स्वर्ण की तुलना में ETF के व्यय कम हैं|

293
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ