निवेश करना बचत करने से बेहतर क्यों है?

Video

म्यूचुअल फंड सही है?

कल्पना करें एक ५० ओवर के मैच में # ६ बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी करने ५ वें ओवर में ही आता है| उसका काम पहले सुनिश्चित करना है कि अपना विकेट न गँवाए और फिर रन बनाने में ध्यान केन्द्रित करे|
 
यह मानी बात है कि निवेश के लिए बचत ज़रूरी है, ये भी ज़रूरी है कि आप अपना विकेट भी बचाए रखें जिससे बाद में स्कोर खड़ा कर सकें| अपना विकेट बचाने के लिए आप रक्षात्मक खेल सकते हैं और हर तरह के शॉट्स खेलने से परहेज़ कर सकते हैं| नतीजन एक छोटा स्कोर ही बन पायेगा| कुछ चौके–छक्के ज़रूरी हैं, कुछ जोखिम उठाने की दरकार है जैसे ऊंचे उठाये शॉट्स मारना, कट और टोहका मार दो फील्डरों के बीच से शॉट खेल जाना आदि|

इसी तरह, अपने आर्थिक लक्ष्यों की पूर्ति हेतु, मुद्रास्फीति को पछाड़ने के लिए एक बड़ी राशि जमा करना, कुछ जोखिम निवेश में लेने ही पड़ते हैं| निवेश सोचीसमझी जोखिम लेने की क्षमता, उसके प्रबंधन और जोखिम से पूरी तरह दरकिनार न होने का ही दूसरा नाम है|

ठीक इसी तरह, क्रिकेट से सादृश्यता में, क्रीज़ पर रहने और साथ ही रन बनाने हेतु, आपको सोची -समझी जोखिम लेना पड़ती है अंधाधुंध शॉट्स खेलकर नहीं| अनावश्यक जोखिम उठाना खराब रणनीति कहलायेगा|

इस प्रकार, जहां एक ओर बचत ज़रूरी हैं, अपने दीर्घ कालिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए निवेश आवश्यक है|

283
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ