क्या म्यूचुअल फंड्स से अपने निवेश को निकालना मुश्किल है?

Video

म्यूचुअल फंड सही है?

क्या आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने के बाद अपनी रकम तक पहुँच न होने के बारे में चिंतित हैं? दरअसल, आपको ज़रूरत पड़ने पर कभी भी अपनी रकम निकालने की पूरी आज़ादी होगी। कई निवेशक सोचते हैं कि उनकी रकम ब्लॉक हो गई है क्योंकि उन्हें एक जटिल रिडेम्प्शन प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है। म्यूचुअल फंड से रकम निकालना आपके बैंक से रकम निकालने जितना आसान हो सकता है। आपको केवल अपने म्यूचुअल फंड अकाउंट में लॉगिन करके “रिडीम करें” बटन पर क्लिक करना होता है। 

आप अपने डिस्ट्रिब्यूटर के माध्यम से अनुरोध जमा कर सकते हैं या अपना रिडेम्प्शन अनुरोध जमा करने के लिए म्यूचुअल फंड के कार्यालय में जा सकते हैं। आपने किस प्रकार की स्कीम में निवेश किया है, इसके आधार पर 3-4 कार्य दिवसों के अंदर आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में रकम जमा हो जाएगी चाहे आप ऑनलाइन या किसी भौतिक आवेदन द्वारा अनुरोध जमा करें। कुछ ओवरनाइट या लिक्विड फंड्स के मामले में, आपको उसी दिन अपनी रकम प्राप्त हो सकती है क्योंकि कुछ AMCs अपने निवेशकों को रु. 50,000 तक तत्काल रिडेम्पशन की सुविधा देते हैं। चूंकि ये फंड्स कुछ दिनों या सप्ताहों के लिए अतिरिक्त नकदी को अलग से जमा करने के लिए हैं, इसलिए तत्काल रिडेम्पशन की सुविधा आपको तत्काल नकदी की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाती है जबकि आपकी रकम कुछ मुनाफ़ा भी कमा सकती है। हालांकि, आपको रिडेम्पशन्स पर लगने वाले एग्ज़िट लोड्स का ध्यान रखना चाहिए। 

292
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ