मुझे ईएलएसएस(ELSS) में एसआईपी(SIP) के माध्यम से निवेश करना चाहिए या एकमुश्त?

मुझे ELSS में SIP के माध्यम से निवेश करना चाहिए या एकमुश्त? zoom-icon

म्यूचुअल फंड सही है?

ELSS में SIP के माध्यम से या एकमुश्त निवेश करने का चुनाव इस पर निर्भर करता है कि आप कब और क्यों निवेश कर रहे हैं। अगर आप वित्त वर्ष के अंत में टैक्स बचाने के बारे में सोच रहे हैं, तो एकमुश्त निवेश करना ही आपका एकमात्र विकल्प है। लेकिन अगर आप वित्त वर्ष की शुरुआत में निवेश कर रहे हैं, तो आप एकमुश्त या SIP के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। ELSS टैक्स लाभ देता है और इसमें इक्विटीज़ के बढ़ने की क्षमता भी होती है।

SIP के माध्यम से ELSS में निवेश करने के दो फ़ायदे हैं। पहला, आप अपने निवेश को पूरे साल में बांटकर जोखिम को कम करते हैं। दूसरा, एक ही समय पर एकमुश्त निवेश करने के मुकाबले रुपया-लागत औसत की वजह से साल भर अलग-अलग NAVs में निवेश करके आप बेहतर औसत कीमत हासिल कर सकते हैं। तीसरा, एकमुश्त निवेश की तुलना में छोटी-छोटी रकमों में किया जाने वाला नियमित निवेश आपको महंगा भी नहीं पड़ता लेकिन आपके लिए यह सुनिश्चित करना ज़रूरी होता है कि पूरे साल निवेश की गई कुल राशि उतनी ही है जितनी आप ELSS के लिए आवंटित करना चाहते हैं।

क्योंकि ELSS फंड्स में 3 साल की लॉक-इन अवधि होती है, इसलिए अगर आप आज निवेश करते हैं, तो एकमुश्त निवेश की स्थिति में आप केवल 3 साल बाद ही अपनी रकम निकाल सकते हैं। लॉक-इन अवधि हर SIP भुगतान पर भी लागू होती है। अगर आप 12 महीने में निवेश की गई रकम निकालना चाहते हैं, तो आपको SIP की आख़री किश्त के 3 साल पूरे होने तक इंतज़ार करना होगा।

292
मैं निवेश के लिए तैयार हूँ