चर्चा में भाग लिजिए
'म्यूचुअल फंड्स सही है' निवेशक शिक्षण और जागरूकता पहल की शुरुआत मार्च 2017 में की गई थी। यह पहल टीवी, डिजिटल, प्रिंट और अन्य मीडिया के माध्यम से भारत के विभिन राज्यों और भाषाओं के लोगों तक पहुंच चुकी है। कई लोगों ने इस वेबसाइट के माध्यम से स्वयं को म्युचुअल फंड के बारे में शिक्षित किया है। वेबसाइट सरल लेख और वीडियो के रूप में म्यूचुअल फंड से जुडी जानकारी प्रदान करती है, जो संभावित निवेशकों को समझने में आसान लगती है। वेबसाइट ऐसे टूल्स और कैलकुलेटर भी प्रदान करती है जो आपको बताते हैं कि आपके लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आपको लगभग कितना निवेश करना होगा।
पृष्ठ देखे जाने की कुल संख्या

निवेश के लक्ष्य

फोलियो की कुल संख्या

14.64 करोड़
30 अप्रैल, 2023 तक